MCQ on Constitution and Legislative Assembly of Chhattisgarh
This page includes Multiple Choice Objective Questions from Chhattisgarh Constitution. Topics: Introduction to CG Constitution, CG legislative assembly, members of assembly, structure and functions, 5th Legislative Assembly of Chhattisgarh, history, important information, miscellaneous.

Post | MCQ on Constitution and Legislative Assembly of Chhattisgarh |
Type | Online Mock Test |
Related exams | CG Vyapam, CGPSC |
Number of questions | 30 |
Also read: Chhattisgarh Geography: Quiz and MCQ
Answer key will be updated soon
Chhattisgarh Assembly MCQ
Question 01. छत्तीसगढ़ विधान सभा (पंचम) में कितनी सीटें हैं?
(a). 90
(b). 91
(c). 92
(d). 93
Question 02. छत्तीसगढ़ विधान सभा (5वें) के वर्तमान Speaker कौन हैं?
(a). रामपुकार सिंह
(b). धरमलाल कौशिक
(c). चरणदास महंत
(d). मनोज सिंह मंडावी
Question 03. श्री भूपेश बघेल किस तारीख से इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए?
(a). 17 दिसंबर 2018
(b). 16 दिसंबर 2018
(c). 18 दिसंबर 2018
(d). 16 दिसंबर 2018
Question 04. इस राज्य के 5वें विधान सभा के नेता विपक्ष कौन हैं?
(a). डॉ. रमन सिंह
(b). धरमलाल कौशिक
(c). विष्णूदेव साय
(d). इनमें से कोई नहीं
Question 05. इस राज्य में राज्य सभा के अंतिम आम चुनाव कब हुए थे?
(a). 12 और 22 नवंबर 2018
(b). 10 और 22 नवंबर 2018
(c). 12 और 20 नवंबर 2018
(d). 10 और 20 नवंबर 2018
CG Assembly Quiz
Question 06. इनमें से कौन विधायिका का कार्य है?
(a). विधान बनाना
(b). नीति निर्धारण करना
(c). शासन पर संसदीय निगरानी रखना
(d). इनमें से सभी
Question 07. विधायिका का गठन किनसे होता है?
(a). सचिवों से
(b). विधायकों से
(c). पार्षदों से
(d). सभी से
Question 08. विधान मंडल किससे बनी होती है?
(a). संविधान के अनुसार विधान मण्डल मुख्यमंत्री एवं विधान सभा को मिलकर बनता है।
(b). संविधान के अनुसार विधान मण्डल राज्यपाल एवं सांसदों को मिलकर बनता है।
(c). संविधान के अनुसार विधान मण्डल राज्यपाल एवं विधान सभा को मिलकर बनता है।
(d). संविधान के अनुसार विधान मण्डल राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर बनता है।
Question 09. 1 नवम्बर, 2000 को छत्तीसगढ़ विधान सभा गठन के समय कितने सदस्य थे?
(a). 91 सदस्य, सभी जनता द्वारा निर्वाचित
(b). 91 सदस्य, 90 जनता द्वारा निर्वाचित व 1 नामांकित
(c). 90 सदस्य, सभी जनता द्वारा निर्वाचित
(d). इनमें से कोई नहीं।
Question 10. निर्वाचन के पश्चात् प्रत्येक विधायक को विधान सभा के सदस्य के रूप में विधान सभा की कार्यवाहियों में भाग लेने के पूर्व संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत शपथ लेना होता है?
(a). अनुच्छेद 188
(b). अनुच्छेद 187
(c). अनुच्छेद 186
(d). अनुच्छेद 185
MCQ on Constitution of India
Question 11. विधान सभा का सत्र आहूत करने की शक्ति किसमें में निहित होती है।
(a). सभापति तालिका
(b). विधान सभा उपाध्यक्ष
(c). विधान सभा अध्यक्ष
(d). राज्यपाल
Question 12. किसी भी सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच कितने mah से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?
(a). 5 माह
(b). 7 माह
(c). 6 माह
(d). 4 माह
Question 13. विधान सभा सत्र सामान्य तौर पर वर्ष में कितने बार आहूत किए जाते हैं?
(a). 2 बार
(b). 3 बार
(c). 4 बार
(d). 1 बार
Question 14. इनमें से कौनसा एक विधान सभा का सत्र नहीं है?
तथा कहलाते हैं।
(a). बजट सत्र
(b). मानसून सत्र
(c). शीतकालीन सत्र
(d). बसंतकालीन सत्र
Legislative assembly of CG
Question 15. दर्शकों/शासन के अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था के संबंध में क्या क्या सही है?
- दर्शक दीर्घा की भी व्यवस्था होती है
- पत्रकार दीर्घा की व्यवस्था होती है, परंतु दर्शक दीर्घा की व्यवस्था नहीं होती है
- अधिकारी दीर्घा की व्यवस्था होती है
- दर्शक, पत्रकार, अधिकारी, और अध्यक्षीय दीर्घाओं की व्यवस्था होती है।
(a). विकल्प चार के अनुसार सभी दीर्घाओं की व्यवस्था होती है
(b). केवल 2 व 4 सही हैं
(c). केवल 1 व 3 सही हैं
(d). केवल 2 सही है
Question 16. प्रश्नोत्तर काल के बारे में क्या सही है?
(a). प्रश्नोत्तर काल को सामान्यत: स्थगित नहीं किया जाता
(b). प्रश्नोत्तर काल को सामान्यत: स्थगित किया जाता
(c). उपरोक्त विकल्पों में से कोई भी एक
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 17. शून्यकाल के संबंध में क्या सही है?
(a). औचारिक अनुमति की जरूरत होती है
(b). औपचारिक अनुमति की जरूरत नहीं होती है
(c). कभी कभी औपचारिक अनुमति की जरूरत होती है
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 18. इनमें से किस विधान सभा में सबसे ज्यादा सत्र हुए?
(a). प्रथम विधान सभा
(b). द्वितीय विधान सभा
(c). तृतीय विधान सभा
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 19. छत्तीसगढ़ विधान सभा के राज्यपाल कौन हैं (2022की स्थिति में)?
(a). सुश्री अनुसुईया उइके
(b). डॉ. चरणदास महंत
(c). श्री दिनेश शर्मा, सचिव
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 20. इस प्रश्न में पंचम विधान सभा के विधायकों और उनके नाम के सम्मुख उनके कार्य क्षेत्रों को दर्शाया गया है। आपको चयन करना है की कौनसी जोड़ी सही है।
- डॉ. विनय जायसवाल : प्रेमनगर
- श्री चिन्तामणि महराज : सीतापुर
- श्री प्रकाश शक्राजीत नायक : सारंगगढ़
- श्री पुन्नूलाल मोहले : मुंगेली
(a). 1 सही है
(b). 2 सही है
(c). 3 सही है
(d). 4 सही है
Chhattisgarh Vidhan Sabha
Question 21. पंचम विधान सभा के कितने सदस्य भारतीय जनता पार्टी से हैं?
(a). 10
(b). 16
(c). 8
(d). 14
Question 22. ई विधान क्या है?
(a). विधान सभा का वर्चुअल मीटिंग
(b). सभा में प्रस्तुत साहित्य
(c). ऑनलाइन गाइडलाइंस
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 23. पंचम विधान सभा में इनमें से किस दल का एक भी सदस्य नहीं है?
(a). JCC
(b). BJP
(c). BSP
(d). SP
Question 24. छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र जशपुर हॉल में आयोजित किया गया था। यह भवन कहाँ स्थित है?
(a). जशपुर
(b). अंबिकापुर
(c). रायपुर
(d). दुर्ग
Question 25. इस प्रश्न में असेंबली और उनके सम्मुख चुनाव के वर्ष को दर्शाया गया है। इनमें से कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(a). पहला असेंबली : सन् 2000
(b). दूसरा असेंबली : सन् 2003
(c). तीसरा असेंबली : सन् 2008
(d). चौथा असेंबली : सन् 2013
Constitution of India and Assembly of Chhattisgarh
Question 26. इस प्रश्न में असेंबली और उनके सम्मुख speakers के नाम को दर्शाया गया है। इनमें से कौन सी जोड़ी सही है?
(a). पहला असेंबली : चरणदास महंत
(b). दूसरा असेंबली : प्रेम प्रकाश पाण्डे
(c). तीसरा असेंबली : राजेंद्र प्रसाद शुक्ला
(d). चौथा असेंबली : धरमलाल कौशिक
Question 27. इस राज्य में 6वां विधान सभा चुनाव कब होने वाले हैं?
(a). नवंबर 2023
(b). दिसंबर 2023
(c). अक्टूबर 2023
(d). सितंबर 2023
Question 28. श्री अजीत जोगी जी के कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष कौन थे?
(a). रवींद्र चौबे
(b). महेंद्र कर्मा
(c). नंदकुमार साय
(d). टी एस सिंह देव
Question 29. इस राज्य में INC से पहले नेता प्रतिपक्ष कौन थे?
(a). रवींद्र चौबे
(b). महेंद्र कर्मा
(c). टी एस सिंह देव
(d). इनमें से कोई भी नहीं
Question 30. छत्तीसगढ़ विधान सभा किस तरह का विधान सभा है?
(a). मल्टीकैमरल
(b). यूनीकैमरल
(c). दोनों तरह का
(d). इनमें से कोई भी नहीं