How to Know if Someone Has Blocked You in Whatsapp?

How would you know if someone has blocked you in Whatsapp?

आप कैसे जानेंगे कि किसी ने आपको Whatsapp में ब्लॉक कर दिया है?

आज वर्तमान में social media app हर किसी के lifestyle का अभिन्न हिस्सा है। Facebook, Whatsapp, YouTube ऐसे ही कुछ powerful सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। इनमें सभी के work करने का सिस्टम अलग – अलग होता है।

इन social media apps में Whatsapp सबसे अधिक लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि विश्व के उन सभी देशों जहाँ Whatsapp को कानूनी मान्यता प्राप्त है, वहाँ सरकारी system को भी इस app ने पूरी तरह अपने business system में aquire कर लिया है।

और इसी लोकप्रियता की वजह से हर Whatsapp user इसकी हर खासियत को जानना चाहता है।

इन्हीं विशेषताओं में से एक इसकी एक विशेषता यह है कि अगर आपको किसी ने Whatsapp पर ban या block कर दिया है तो उसे identify करने की।

Then, How to Know if Someone Has Blocked You in Whatsapp?

अगर आपको किसी ने Whatsapp में block के दिया है तो इसे identify करने की बहुत ही आसान तरीके हैं, जिसे मैं आपको बता रहा हूँ।

किसी के द्वारा Whatsapp में block किए जाने पर इसे पहचानने के निम्न. तरीके हैं:

List of contents
सम्बंधित व्यक्ति का Profile Picture का दिखाई न देना।
Last Seen का दिखाई न देना।
आपकी तरफ से send किये गए मेसेज में एक ही Gray Tick Symbol का होना।
सम्बंधित व्यक्ति द्वारा आपके मेसेज का जवाब न दिया जाना।
Video Call के द्वारा सम्बंधित व्यक्ति से connect न हो पाना।

Also read: Which Speed Post Service is Best in India?

(1). सम्बंधित व्यक्ति का Profile Picture का दिखाई न देना

Mobile Screen Shot 01

Blocked by myself from my another mobile number.

Not yet blocked by ND Dayne.

Pankaj Minj is not using profile picture.

Mobile Screen Shot 02

Recently blocked by ND Dayne.

जब हमें कोई अपनी तरफ से Whatsapp में block कर देता है तब उसकी Profile Picture (Display Picture) हमें दिखाई नहीं देती है। 

हालाँकि ऐसी स्थिति तब भी आएगी जब उस user ने हाल ही में अपनी व्हाट्सएप्प एकाउंट डिलीट की हो या उसने अपने account के लिए Profile Picture सेट न किया हो।

(2). Last Seen का दिखाई न देना

Mobile Screen Shot: No ‘Last Seen’ just below ND Dayne

Last Seen का दिखाई न देना दूसरी पहचान है। आप ने हमेशा अपने दोस्त को onlie status में देखा होगा, लेकिन जैसे ही वह आपको block करता है तो आप उसी Last Seen वाली status देखने में असमर्थ होते हैं।

इस reason पर आप पूरी तरह से भरोसा के सकते हैं कि आपकी किसी ने हाल ही में अपने Whatsapp एकाउंट में block कर दिया है।

(3). आपकी तरफ से send किये गए मेसेज में एक ही Gray Tick

Mobile Screen Shot: One Gray Tick (Me)

यह एक और तरीका है जिससे आपको पूरी तरह पता चल जायेगा कि किसी विशेष Whatsapp user ने आपको अपनी तरफ से block कर दिया है।

जैसे ही आप उस व्यक्ति को मेसेज send करते हैं जिसने आपको अपनी तरफ से block किया है, तब आपकी तरफ से उसे मेसेज send करते ही Whatsapp Messenger द्वारा आपकी तरफ से send किए गए मेसेज में एक ही Gray Tick Symbol दिखाती है।

हालाँकि यह स्थिति तब भी आती है जब आपके Service Provider का Network ठीक से काम न कर रहा हो, और उसे मेसेज फॉरवर्ड करने में दिक्कत हो रही हो। अतः किसी के खिलाफ negative mindset बनाने से पहले कुछ देर wait कर लें।

(4). सम्बंधित व्यक्ति द्वारा आपके मेसेज का जवाब न दिया जाना

क्योंकि उसे आपका मेसेज दिखाई नहीं देता।

आप कुछ सोंचते हैं > उसे टाइप करते हैं > एक मैसेज बन जाता है > आप उसे send कर देते हैं > अंत में कोई जवाब नहीं आता है, because he/she has blocked you. क्योंकि उसे आपका मेसेज दिखाई ही नहीं देता।

(5). Video Call के द्वारा सम्बंधित व्यक्ति से connect न हो पाना

जब हम Whatsapp के द्वारा उस व्यक्ति को Video Call करते हैं जिसने हमें अपने account में block किया हो, तब Video Call कनेक्ट नहीं हो पाता है। हमें ऐसा लगेगा कि Network problem है।

(6). Voice Call के द्वारा सम्बंधित व्यक्ति से connect न हो पाना

Also read: Is Godaddy’s Shared Hosting Plan Good?

Same as Video Call

“जब हम Whatsapp के द्वारा उस व्यक्ति को Voice Call करते हैं जिसने हमें अपने account में block किया हो, तब Voice Call कनेक्ट नहीं हो पाता है। हमें ऐसा लगेगा कि Network problem है”।

इस तरह इन 5 तरीकों से हम आसानी से जान सकते हैं कि Whatsapp में हमें किसी ने block किया है या नहीं।

Leave a Comment