कोराेना
आज सुबह-सुबह सपने में एक कोरोना रोगी मुझपर छींक कर भाग गया।
It’s not a joke (talking about dream). But, it shows how panic I am about Corona…
कोरोना को हल्के में न लें और अनावश्यक कामों जैसे,
- क्रिकेट खेलने (वर्तमान स्थिति में),
- जंगल में लकड़ी काटने,
- जुआ खेलने,
- गुटखा खाने,
- गप्प मारने,
इत्यादि व्यर्थ के कार्यों के लिए जमा ना हों।
आपको क्या लगता है कि आपका झुठा ज्ञान आपको बचा लेगा?
महाराष्ट्र और केरल (केरला) में अगर होते तब पता चलता कि – What is the real fear of कोरोना?
मर कर तो मुक्ति पा जाओगे, पर तुम्हारे पीछे तुम्हारे परिवार का क्या होगा? कभी सोंचा है? नहीं सोंचा है? (!) Then think about it.
Don’t be oversmart. Be responsible person.
Help yourself, Help your family, Help Nation.
Thank You!
इस पोस्ट को मैंने लगभग दो वर्ष पहले लिखा था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे देश में तबाही मचा दी थी। इस बीच मुझे typhiod हो गया था, मुझे डर लगा की कहीं कोरोना न हो गया हो। इसलिए मैं सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चला गया। जांच के बाद यह नेगेटिव निकला। डर खतम हो गया।
आज वर्ष 2021 का अंतिम महीना है। इस बार देश में कोरोना के नये variant ने अपना दस्तक दे दिया है। हालांकि इस बार मुझे डर नहीं लग रहा है, लेकिन मुझे इस बात का डर है की यह कोरोना के तीसरे लहर में परिवर्तित न हो जाए।
मैं सभी से यह कहूंगा की बिना वजह बाहर घूमने न जाएं तथा दूसरे देश से आए सैलानियों के संपर्क में न रहें। मैं तो हमारे देश के प्रधान मंत्री, माननीय श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी से यही request करूंगा की जितना जल्दी हो lockdown लगा दें।
कोरोना के पहले और दूसरे लहर के निकल जाने के बाद सभी लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। उनके अंदर इस वायरस का डर लगभग समाप्त हो चुका है। हालांकि यह उन लोगों की गलत सोंच है। मैं तो कहूंगा की गलतफहमी में न रहें। आज की सावधानी ही कल का बचाव है।
धन्यवाद!
-BY Harish Manik
मेरी जबलपुर यात्रा: छत्तीसगढ़ से जबलपुर (भेड़ाघाट दर्शन)
मेरी कॉलेज शिक्षा: कृषि महाविद्यालय रायपुर || B. Sc. कृषि करें या नहीं?
How to know if someone has blocked you in whatsapp?
Chhattisgarh state government schemes for farmers.